देश संविधान के अनुसार लागू नियम कानून से चलता है और लोकतंत्र में कोई भी सत्ता अपनी मनमानी करे तो वो तानाशाही रवैया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा कि गत 10 वर्षों से केंद्र की मोदी सरकार का आचरण संविधान के सर्वदा विरुद्ध रहा है। चाहे नोटबंदी हो, जीएसटी लागू, रेलवे, एयरपोर्ट,बैंक, नेट वर्किंग कंपनीज के साथ अनेकों देश की आर्थिकी को बुलंदियों पर ले जाने वाले संस्थान और उपक्रम निजी कंपनियों को बेच डाले। यही नहीं बल्कि महंगाई के कारण आम आदमी रोजी रोटी की फिक्र में उलझा दिया और उद्योगपतियों के हजारों करोड़ों के कर्ज मुआफ कर दिए।
उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वादा कर युवाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया। बेरोजगार युवा मोदीराज में दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हुआ।
कहा कि किसानों की आय दुगनी करने का वादा कर किसानों पर अत्याचार किए। अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के आंदोलन को कुचला गया, जिसमें सैकड़ों किसान मारे गए।
देश के लिए पदक जीतने वाली बेटियों के यौन शौषण करने वाले भाजपा नेता को संरक्षण दिया और धरने पर बैठी बेटियों पर पुलिस बल का प्रयोग किया किंतु उनकी जायज मांग को अनसुना कर दिया।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, आंध्रा तथा बिहार जैसे राज्यों में चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने या अपने पक्ष में करने का खेल खेलकर लोकतंत्र प्रणाली को शर्मसार किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी राज्यसभा चुनाव के बहाने कांग्रेसी विधायकों को बरगलाया गया और सरकार को गिराने का हर संभव प्रयास किया गया। भाजपा विपक्षी सरकारों को काम ही नहीं करने देती और उन्हें ईडी, सीबीआई जांच में उलझाकर आरोप सिद्ध हुए विना जेल में डाल रही है जोकि कानून के विरुद्ध सत्ता का दुरुपयोग है।
कोई भी उपलब्धि न होने से आज मोदी हर मंच से गांधी परिवार को निशाना बना कर वही ध्यान भटकाने की राजनीति कर रहे हैं और जनता की असुविधा या पीड़ा वे समझते नहीं।
कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप कांग्रेस घोषणा पत्र को लेकर भाजपाइयों की बैचैनी तो समझ से परे है। राहुल, प्रियंका गांधी के तथ्यों पर आधारित बयानों को मोदी हर मंच से तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं जो कि संकीर्ण मानसिकता है।