सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 25 अप्रैल
ललित महाजन सरस्वती विद्या मंदिर वॉशिंग में छात्र भारती का गठन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को छात्र भारती प्रमुख प्रताप ने लोकतान्त्रिक प्रकिया को समझाया। उसके पश्चात् नामांकन भरे गए।
सभी उम्मीदवारों ने अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रचार किया और 25 अप्रैल को परिणाम घोषित किए गए जिसमे विनय कुमार अध्यक्ष पुष्कर प्रधानमंत्री, सेमचोक सेनापति, वंशिका सचिव तथा रिया और नीरज ने मीडिया प्रभारी में विजय हासिल की। प्रधानाचार्या विजेता ने विजयी प्रतिभागियों को शपथ दिलायी।
विद्यालय के आचार्य शीतल, सुभाष व भूषण ने पोलिंग बूथ की सारी व्यवस्थाएं देखीं। प्रधानाचार्या ने बताया की इससे विद्यार्थियों में नेतृत्व विकास के साथ जिम्मेदार नागरिक बनने की क्षमता का विकास होता है।