सुरभि न्यूज़
बंजार (कुल्लू), 09 जुलाई
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के तहत तरगाली में सब्जी से लदा एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति गम्भीर तौर पर घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तरगाली में बीती शाम को एक सब्जी से लदा टेंपो सड़क से नीचे पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो चालक तेज रफ़्तार से वाहन को चला रहा था कि तरगाली के पास दूसरे वाहन को पास देते हुए सड़क से पलट गया। टेंपो में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति व एक छोटा बच्चा भी सवार था।
हादसे में एक व्यक्ति गम्भीर तौर पर घायल हो गया जबकि चालक व छोटे बच्चे को हल्की चोटें आई है।
पुलिस ने टेंपो चालक राकेश कुमार निवासी गांव मतेहड़ पालमपुर कांगड़ा के खिलाफ तेज रफ़्तार से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।