ग्रामवासिओं ने गांव के नीचे से जलोड़ी टनल निकलने का किया विरोध

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

बंजार कुल्लू (बौद्ध )

लोक निर्माण विभाग की ओर से सोझा रेस्ट हाउस में सभा का आयोजन विधायक सुरेंद्र शौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इनके साथ एसडीएम बंजार, तहसीलदार बंजार,  अधिशाषी अभियंता एनएच डिवीज़न रामपुर तथा गुमान सिंह संयोजक हिमालय नीति, सहायक अभियन्ता एन एच बंजार, नीरज पर्यटन एक्सपर्ट आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अल्टीनोक कम्पनी के प्रमुख सोहित ने ग्रामवासिओं को पीपीटी के माध्यम से बताया जिस में ग्रामवासिओं ने गांव के नीचे से निकलने वाली टनल का विरोध किया और सुझाव दिए कि इस विकल्प को छोड़कर अन्य विकल्पों पर अध्ययन करके वहां से टनल को निकाला जाए। उसके पश्चात बंजार विधायक ने कम्पनी और विभाग को आदेश दिया कि गांव के नीचे किसी भी स्थिति मे टनल न निकालें और विभाग व कम्पनी दूसरे विकल्प ढूंढे।

उप मंडलाधिकारी ने भी आश्वासन दिया है कि किसी भी परिस्थिति में गांव को न उजाड़ा जाए। विभाग और कम्पनी ने पुनः दूसरे क्षेत्र से सर्वे करने की बात को माना और आगामी जन सुनवाई तक नए विकल्प ढूंढ लिए जाएंगे। जिससे गांव को नुकसान न हो।

गुमान सिंह ने भी आपत्तियां बताई और सुझाव दिए और आगामी 10 दिनों में और आपतियाँ दर्ज करवाएंगे। जलोड़ी टनल प्रभावित संघर्ष समिति ने भी अधिशासी अभियंता को आपतियाँ लिखित रूप में दी तथा सुझाव भी दिए और विभाग ने आश्वासन दिया कि आपके साथ टनल प्रोपोजल(पी पी टी) 2 दिनों में ही सांझा की जाएगी।

इस पर अध्यक्ष राजेंद्र प्रकाश ने कहा कि उसके आधार पर सुझाव व आपतियाँ पुनः दर्ज करवाई जाएगी। जिसमें टनल संघर्ष समिति के महा सचिव पदम सिंह, कोषाध्यक्ष एलु राम ,गंगा राम, टेक सिंह, वार्ड सदस्य विजय सिंह, सुनील दत्त व समस्त मातृ शक्ति बुजुर्ग व युवा सहित सेंकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *