स्कूलों में  राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था के लिए शिक्षा के स्तर में कोई कमी होने नही देंगे – सुंदर सिंह ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू, 13 जुलाई 

खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के प्रांगण में आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा वन पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने तकनिकी तौर पर सक्षम बनाने के लिए 289 प्राइमरी अध्यापकों को मिनी टेबलेट वितरित किए। इस अवसर पर अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों में  राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा की व्यवस्था करने की लिए शिक्षा के स्तर में कोई कमी होने नही देंगे।
सीपीएस ने कहा कि शिक्षा बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है तथा इस सम्बन्ध में आने वाली कमियों व समस्याओं का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने इस अवसर पर मैदान के लिए 15 लाख, कन्या शौचालय के लिए तीन लाख तथा प्राथमिक पाठशाला शमशी के भवन के लिए 5 लाख तथा प्राथमिक पाठशाला भुट्टी कालोनी के लिए एक लाख रुपए का प्रावधान करने की घोषणा की।
उन्होनें भुट्टी कालोनी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कुलवी नाटी के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 15 हज़ार रुपए प्रदान किए।  इस कार्यक्रम  में 300 अध्यापक व 300 एसएमसी ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *