सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल की मुल्थान पंचायत के दयोट गाँववासियों ने अपनी विभिन्न मांगों के समाधान के लिए स्थानीय जिला परिषद सदस्य पवना देवी ने दयोट गाँव में जाकर लोगों की हर समस्याओं को सुना। दयोट गाँववासियों ने विभिन्न मांगों के साथ दो मुख्य मांगे शमशान घाट व वाटर टेंक की रखी जिसके लिए परिषद सदस्य ने जिला परिषद नीधि से शमशान घाट के निर्माण के लिए 9 लाख और वाटर टेंक के निर्माण के लिए 5.50 लाख रूपये देने का वायदा किया। जिसके लिए दयोट गाँववासियों ने जिला परिषद सदस्य पवना देवी का आभार ब्यक्त किया।
पवना देवी ने बताया कि गत वर्ष उन्होंने मुल्थान में स्थित मेला मैदान शिवनगर मुल्थान की पौड़ियों के लिए 2 लाख तथा मुल्थान में शौचालय व स्नानाघर के निर्माण के लिए 5 लाख 61 हज़ार रूपये स्वीकृत करवाए हैं जिनका कार्य अब लगभग पूर्ण ही होने वाला है।
पवना देवी ने कहा कि उन्होंने मुल्थान पंचायत के लिए जिला परिषद की तरफ से अबतक लगभग 22 लाख रुपये धनराशि स्वीकृत करवा चुकी है।
इस मौके पर उनके साथ जन कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष चुनी लाल, मुल्थान पंचायत की प्रधान दुर्गेश देवी, बार्ड सदस्य राजा राम, नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस इंटक के जिला प्रभारी राजू राम सहित दयोट गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।