सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण माह के इस पावन माह में दानी सज्जनों द्वारा मीठी खीर का भंडारा लगाया जिसमें सभी भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को समूची चौहार घाटी में चार स्थानों में पर दानी सज्जनों द्वारा मीठी खीर का भंडारा लगाया है वहीँ बरोट के लक्कड़ बाज़ार में सोमवार को बरोट पंचायत प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर व दानी भक्तों ने लगभग पच्चास किलोग्राम मीठी खीर का भंडारा लगाया।
भंडारे में चौहार घाटी, छोटा भंगाल के स्थानीय व दूरदराज क्षेत्रों से घुमने आए हुए सेंकडों लोगों ने मीठी खीर का प्रसाद ग्रहण किया।