सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिंदर नगर, 30 जुलाई
- शिविर में पंजीकृत कुल एक सौ दिव्यांगजनों की हुई चिकित्सीय जांच, मौके पर ही जारी किए दिव्यांगता प्रमाण पत्र
मंडी जिला प्रशासन के ‘संवेदना कार्यक्रम’ के तहत जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से नागरिक चिकित्सालय जोगिंदर नगर में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल पंजीकृत एक सौ दिव्यांगजनों की चिकित्सीय जांच की गई तथा पात्र दिव्यांगजनों को मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। इसके अतिरिक्त सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए 9 दिव्यांगजनों का पंजीकरण भी किया गया।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी मण्डी के सचिव ओ.पी. भाटिया ने बताया कि जिला प्रशासन ने दिव्यांगजनों की चिकित्सीय जांच के लिए ‘संवेदना कार्यक्रम’ को शुरू किया है, जिसमें जिला रेडक्रॉस सोसायटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में पंजीकृत हुए कुल एक सौ दिव्यांगजनों ने अपनी चिकित्सीय जांच करवाई तथा पात्र दिव्यांगजनों को मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए। उन्होंने बताया कि इस शिविर में शामिल हुए एक सौ दिव्यांगजनों में से 18 की नेत्र रोग, 45 की हड्डी रोग, 27 की ईएनटी, 5 की मनोचिकित्सक तथा 5 की मेडिसिन विशेषज्ञ द्वारा जांच शामिल है। इसके अतिरिक्त नौ दिव्यांगजनों को विशेष सहायता उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि ये उपकरण उनके घर द्वार में ही जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा जल्द उपलब्ध करवाये जाएंगे।
आग से जली छह साल की बची की कराई जाएगी प्लास्टिक सर्जरी
ओ.पी. भाटिया ने बताया कि जांच शिविर के दौरान आग से जली छह साल की बच्ची का मामला सामने आया। सर्जन द्वारा बच्ची की चिकित्सीय जांच करने के उपरांत प्लास्टिक सर्जरी करवाने की अनुशंसा की। उन्होंने बताया की सरकार की ओर से मिलने वाली वित्तीय सहायता, हिम केयर इत्यादि योजनाओं के माध्यम से रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पीडि़त बच्ची की उचित चिकित्सा संस्थान में प्लास्टिक सर्जरी करवाई जाएगी।
सहायक उपकरणों एवं चिकित्सा जांच को दिव्यांगजन लोकमित्र केंद्र के माध्यम से करवाएं पंजीकरण
ओ.पी. भाटिया ने बताया कि भविष्य में आयोजित होने वाले ऐसे शिविरो में शामिल होने के लिए दिव्यांग जन लोकमित्र केंद्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही शिविर में सहायक उपकरण की आवश्यकता वाले दिव्यांगजन अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा यूडीआईडी कार्ड भी साथ लाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।









