सुरभि न्यूज़
जाहलमा, लाहौल (रंजीत)
जनजातीय जिला लाहौल घाटी में जाहलमा नाले में बाढ़ आने से चंद्र भागा नदी में जलस्तर बढ़ने से जोवरंग पुल के ऊपर से चंद्र भागा नदी के पानी बह रहा है। अब पुल को खतरा पैदा हो गया है।
वहीं लाहौल के पटृन घाटी के उदयपुर उपमंडल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बसा सलपट गांव में भी चंद्र भागा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। सलपट गांव के की किसानों के जमीन को काट कर फसलों को भी अपने साथ बहा कर ले गया है










