सुरभि न्यूज़ ब्युरी
मनाली, 01 अगस्त
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने आज NHAI के उच्च अधिकारिओं के साथ रायसन में पिछले कल रात को तेज बारिश के कारण आई बाढ़ का जायजा लिया, उन्होंने कहा अभी क्षेत्र व प्रदेश पिछले साल आई बाढ़ से उभरा ही था कि फिर से ऐसी भयानक स्थिति आन पड़ी, जिसके कारण सड़क पूरी से क्षतिग्रस्त हो गयी है इस कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है, विधायक ने NHAI के अधिकारिओं को सड़क को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए। विधायक ने क्षेत्रवासिओं से आग्रह किया है कि ऐसी स्थिति में लोग अनावश्यक यात्रा न करें घर में रहें और सुरक्षित रहें।









