सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिंदर नगर (मंडी), 07 अगस्त
जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल में एक महीने से पीलिया का प्रकोप लगातार फैला है जो लगातार फैलता जा रहा है, जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जोगिन्दर नगर में अब तक पीलिया से 4 लोगो की मौत हो चुकी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में अभी तक पीलिया के 227 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 171 मरीजों को अस्पताल में उपचार देने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है, जबकि 17 लोग ऐसे हैं, जिन्हें उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज या अन्य बड़े स्वास्थ्य संस्थानों के लिए रैफर किया गया है। जबकि सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में अभी भी 37 पीलिया ग्रसित लोग उपचाराधीन हैं।
हालांकि अभी तक पीलिया से 4 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन सिर्फ 2 लोगों की मौतों को ही मान रहा है। दो लोग ही ऐसे थे, जिन्हें पूर्ण रूप से पीलिया ही था और उनकी पीलिया के कारण ही मौत हुई है। जबकि बाकी दो लोगों में अन्य बीमारियों के लक्षण भी थे। जिससे यह तय नहीं किया जा रहा कि उनकी मौत केवल पीलिया से ही हुई हो।