सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मंडी, 13 अगस्त
पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने सराज विधानसभा के नौणा गांव में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र के आह्वान पर पूरे देश में यह अभियान चल रहा है, जिसमें पूरे देश के लोग ज़ोर शोर से शामिल हो रहे हैं। इस पहल से पूरे देश में करोड़ों की संख्या में पौधे लगेंगे जो हमारे पर्यावरण के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। उन्होंने समस्त प्रदेश वासियों से कहा कि देवी-देवताओं की पुण्य धरा की हरियाली को बढ़ाने की दृष्टि से अधिक से अधिक पौधरोपण करें और उन पौधों की देखभाल भी करें।