सुरभि न्यूज़ ब्युरो
केलंग,15 अगस्त
जिला लाहौल स्पीति के केलांग में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव का शुरू हुआ। राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव में उद्योग और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि जनजातीय उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपयुक्त राहुल कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। मंत्री हर्षवर्धन की धर्मपत्नी कल्पना चौहान व कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष पांवटा साहिब सीताराम शर्मा भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर हर्षवर्धन चौहान ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला लाहौल स्पीति के रीति रिवाज, उच्च लोक परंपराएं अपना विशेष महत्व रखती है। जनजाति उत्सव की अपनी एक अलग पहचान है जो आपसी भाईचारे का प्रतीक है।
लाहौल स्पीति के मेले, त्यौहार और उत्सव हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के परिचायक हैं जिनके माध्यम से इस धरोहर का संरक्षण हो रहा है। इन्हें संजोग कर रखना है और आने वाली पीढियां को भी परंपराओं से अवगत करवाना हमारा दायित्व है।
उयोग मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और हमारी इस पुरातन लोक संस्कृति की संरक्षण व संवर्धन के लिए भी प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। स्थानीय कलाकारों को भी अभिमान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में युवा शिक्षा के साथ-साथ कलाकार व स्पोर्ट्समैन के रूप में अपना भविष्य बना सकते हैं और नाम रोशन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को मॉडल स्टेट बनाना ही हमारा मुख्य उदेश्य है।इसके लिए आवश्यक प्रयास किया जा रहे हैं।
इससे पूर्व राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ विधिवत रूप से किया गया। शोभायात्रा में स्थानीय विधायक अनुराधा राणा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। पारंपरिक वेशभूषा तथा ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ो लोगों ने इस यात्रा में भाग लिया।
मेला ग्राउंड में पहुंचने पर विधिवत रूप से दीपक प्रज्वलित कर बौद्ध धर्म गुरुओं ने पूजा अर्चना की तथा लोगों को आशीर्वाद दिया। मेले ग्राउंड में महिलाओं के नृत्य में एक साथ सैकड़ो लोगों ने मेले का आनंद लिया। विधायक अनुराधा राणा ने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बीना देवी, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इलेक्शन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, एसडीएम रजनीश शर्मा, एसडीएम शिवराम उदयपुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायती राज संस्थाओं की प्रतिनिधि मौजूद रहे।