सुरभि न्यूज़ ब्युरो
नगवाई, मंडी
एनएचपीसी की पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण – II, नगवाई में देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2024 को मनाया गया। समारोह का शुभारंभ कार्मिकों की उपस्थिति में परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह द्वारा ध्वजारोहण से हुआ, जिसके उपरांत सुरक्षा कार्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने उपस्थित सभी कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का शुभ दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संघर्ष से मिला है, जिससे हम आजाद भारत में साँस ले रहे हैं।
इस ऐतिहासिक अवसर पर हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने स्वतंत्र और समृद्ध भारत का सपना देखा और हमें गुलामी से आजादी दिलवाई। इसी क्रम में परियोजना के निर्माण कार्य में हुई प्रगति के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी कार्मिकों से अपील करी कि वें एनएचपीसी व परियोजना के प्रति अपने अथक और अमूल्य प्रयास जारी रखें ताकि परियोजना का निर्माण निर्धारित समय पर पूर्ण किया जा सके।
परियोजना द्वारा आस-पास के क्षेत्रों के विकास हेतु सीएसआर योजना के तहत किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि परियोजना स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सतत विकास के कार्य करती रहेगी। तत्पश्चात माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा लाइव वेब कास्ट के माध्यम से दिए गए सम्बोधन में परियोजना के सभी कार्मिक एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना के कार्मिकों व उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों तथा परियोजना की सुरक्षा में लगे भूतपूर्व सैनिकों को पुरुस्कार प्रदान दिए गए तथा इसी दौरान परियोजना कार्यालय में हुए रक्तदाता शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।













