Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
आनी खंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नमहोंग में शुक्रवार को दयार इको क्लब और स्काउट एंड गाइड के स्वयं सेवियों द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत देवदार, खुमानी, प्लम, आड़ू इत्यादि विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। कार्यकारी प्रधानाचार्य केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि दयार इको क्लब तथा स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने देवदार, खुमानी, पल्म और आड़ू के पौधों का रोपण करके स्कूल परिसर को गुलजार किया।
स्कूल के दयार इको क्लब तथा स्काउट एंड गाइड के प्रभारी राम दयाल ने बताया कि बच्चों ने उत्साहित होकर पौधारोपण
कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया तथा स्कूल परिसर को चकाचक करके स्थानीय लोगों को हरियाली व लगातार भूमि कटाव से हो रहे नुक़सान का भी संदेश दिया।
पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों ने भी पौधारोपण करने में अपना भरपूर सहयोग दिया। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने उपस्थित रहे। इसमें दयार इको क्लब और स्काउट एंड गाइड के लगभग बाइस स्वयं सेवी शामिल थे।
इस पौधरोपण को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक के साथ साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह व सम्पूर्ण विद्यालय प्रबंधन सीमित ने अपनी अहम भूमिका निभाई। विद्यार्थी कृतिका, नंदिनी, स्मृति, रोहित, श्वेता, रा हुल आदि ने विद्यालय में पौधों के संरक्षण की शपथ भी ली।









