सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल व चौहार घाटी में गत लगभग चार वर्षों से द हंस संस्था महाकाल अपनी मुफ्त स्वास्थय सेवाएं प्रदान कर रही है। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डाक्टर अंकुश ने बताया कि दुरदराज़ छोटाभंगाल व चौहार घाटी के सभी जरूरतमंद लोगों के लिए यह संस्था काफी लाभदायिक सिद्ध हो रही है।
यह हंस फाउडेशन संस्था दोनों क्षेत्र के लोगों को जगह–जगह जाकर मुफ्त स्वास्थय सेवा पदान करने के साथ मुफ्त स्वास्थय शिविर भी लगाती आ रही है जिसके चलते छोटा भंगाल के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र लोहारडी में द हंस फाउडेशन संस्था द्वारा मुफ्त स्वास्थय शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान लोहारडी क्षेत्र के लोगों ने मुफ्त स्वास्थय शिविर का भरपूर लाभ उठाया। इस दौरान जरूरत मंद लोगों की विभिन्न प्रकार के रोगों की मुफ्त में जाँच की गई तथा उन्हें दवाइयां भी मुफ्त में वितरित की गई।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र लोहारडी के प्रभारी डाक्टर अंकुश प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अंकुश संदील, फार्मासिस्ट शैलजा, लैब टेक्नीशियन अश्वनी कुमार और चालक धमिन्द्र कटोच विशेष रूप से उपस्थित रहे।