सुरभि न्यूज़
रंजीत लहौली, केलंग
भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के छात्र औषधीय पौधों का शोध करने के लिए लाहुल घाटी के उदयपुर में पहुंचे। उपमण्डल अधिकारी केशव राम ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के 30 छात्र लाहौल घाटी में पाई जाने वाली विभिन्न औषधीय पौधों का शोध करेंगें। उन्होंने बताया कि छह सितंबर तक घाटी में रह कर पौधों पर शोध करेगें।
उपमण्डल अधिकारी केशव राम उदयपुर ने छात्रों के जाहलमा पहुंचने पर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। आईआईएम की टीम के छात्र पारंपरिक ढंग से आदर सत्कार पाकर व यहां का प्राकृतिक सौदंर्य देख कर भाव विभोर हो उठे।
पदम्श्री से सम्मानित प्रोफेसर अनिल गुप्ता की अगुआई में तथा नवनीत के मार्ग दर्शन में आईआईएम के 30 विद्यार्थियों ने लाहुल स्पीति के दुर्गम क्षेत्र जाहलमा से एक शोध यात्रा को आरंभ किया। एसडीएम केशव राम ने सभी विद्यार्थियों एवं अन्य शोधकर्मियों के साथ यात्रा का शुभारंभ किया।
एसडीएम ने इस दुर्गम क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति आर्थिकी एवं पुरातात्त्व क्राफ्ट से बने सभी ऐतिहासिक स्थलों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद टीम की प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि यह शोध यात्रा कहीं न कहीं इस दुर्गम क्षेत्र के लोगों को एक विशेष लाभ प्रदान करेगी। प्रोफेसर अनिल गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर उगने वाले सारे औषधीय पाठ्यक्रमों की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी जाएगी।
इस विषय में डॉक्टर अरुण चंदन के मार्गदर्शन में औषधीय पाठ्यक्रमों की जानकारी विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे। यह शोध यात्रा एक सितंबर से छह सितंबर तक जाहलमा से नालडा होते हुए लगभाग 15 से 20 ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेगी। इसका समापन छः सितंबर को उदयपुर में संपन्न होगा।
शोध यात्रा में एसडीएम उदयपुर हर संभव सहयोग करेंगे। अनिता नलवा इस शोध यात्रा के संचालक रहेंगे और उनके माध्यम से ही विद्यार्थी ग्रामीण स्तर पर बनी चीजों की जानकारी प्राप्त करेंगे।