सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
पीएम श्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में कार्यवाहक युधिष्टर राणा की अध्यक्षता में बुधवार के दिन अंडर – 19 छात्र और छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र – छात्राओं का पाठशाला में पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य युधिष्टर राणा ने बताया कि उनकी पाठशाला के छात्रों ने अंडर – 19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, सामूहिक गीत और एकल गीत में प्रथम तथा सामूहिक नृत्य में द्वितीय स्थान हासिल किया है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में पीएम श्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा ओवरऑल विजेता रही है। वहीँ अंडर–19 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गीत, इन्स्ट्रुमेन्टल में प्रथम, सामूहिक नृत्य और सामूहिक गीत में उनकी पाठशाला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानचार्य युधिष्टर राणा ने सभी विजेता खिलाड़ी छात्र और छात्राओं सहित समस्त अध्यापको को बधाई दी है और सभी छात्र -छात्राओं का जोरदार स्वागत करने के साथ–साथ उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी की।