खेलो इंडिया राज्य स्तरीय उत्कृष्टता केंद्र में हाई मैनेजर परफॉर्मेंस के पद पर अस्थायी/सह-अवधि के आधार पर भर्ती के लिए करें आवेदन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 22  सितम्बर।
जिला युवा सेवाएँ एक खेल अधिकारी कविता ठाकुर ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश खेल परिषद, खेलो इण्डिया योजना के तहत बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में खेलो इंडिया राज्य स्तरीय उत्कृष्टता केंद्र (केआईसीई) के लिए हाई मैनेजर परफॉर्मेंस के पद पर अस्थायी/सह-अवधि के आधार पर भर्ती के लिए पात्र उममीदवारों से आवेदन आमांत्रित करते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार निधारित प्रारूप पर अपने विधिवत हसताक्षरित आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक योगयता, व्यावसायिक योगयता और अनुभव प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यपित प्रतियों के साथ-साथ अपनी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए आवश्यक अन्य प्रशंसापत्रों के साथ आवेदन कर सकते है, आवेदन (केवल निर्धारित प्ररुप पर) सचिव हिमाचल प्रदेश खेल परिषद केग गार्डन-5 छोटा शिमला-2 को व्यक्तिगत रुपसे या डाक के माध्यम से या विभाग dir-yss-hp@nic.in (deputydirectoryss@gmail.com) latest by 27 सितम्बर 2024  05:00 बजे तक जमा करना होगा।
आवेदन पत्र नियम और शर्ते और पद का नौकरी विवरण दस्तावेज हिमाचल प्रदेश खेल विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
अतिरिक्त जानकारी के लिए, हितेश आजाद अतिरिक्त निदेशक-सह-संयुक्त सचिव हिमाचल प्रदेश खेल परिषद (01772622032) और अनुराग वर्मा उप निदेशक (मुख्यालय)-सह-प्रभारी आईजीएसएससी, दी माल शिमला 01772806520 से सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *