Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
उद्यान विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए बाग़बानों को अब कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि विभाग ने बाग़बानों की सुविधा के लिए अब उद्यान विभाग का ऑन लाईन पोर्टल शुरू कर दिया है। यह जानकारी उद्यान विभाग आनी की विषय विशेषज्ञ डॉक्टर चमेली नेगी ने यहाँ प्रेस को जारी एक ब्यान में कही। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग के माध्यम से चल रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब बाग़बानों को ऑनलाईन उद्यान पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन करना होगा। जिसके लिए बाग़बानों को कुटेशन पर आधारित पहले आवेदन करना पड़ेगा। इसके पश्चात ही उपकरण खरीदने को मान्य होंगे। डॉ. चमेली नेगी ने बताया कि आवेदनकर्ता के पास डीजीटल उद्यान कार्ड का होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि डीजीटल उद्यान कार्ड बनाने के लिए विभाग द्वारा 3 दिसंबर 2024 तक खंड स्तर पर यह अभियान छेड़ा जायेगा। डॉ. चमेली नेगी ने बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी और डीजीटल उद्यान कार्ड बनाने हेतु बाग़बान अपने उद्यान विकास अधिकारी जिसमें आनी के मोबाईल नम्बर 9418704584 तथा निरमंड के अधिकारी से मोबाईल नम्बर 8219733895 पर संपर्क कर सकते हैं।