सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल के राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में रेड रिबन क्लब ने रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पाठशाला के कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर अनमोल ने कहा कि इस दौरान महाविद्यालय मुल्थान के बच्चों द्वारा प्रतियोगिताओं में एड्स के प्रसार और रोकथाम के विषय पर प्रतिभागियों ने अति सुंदर रंगोली और पोस्टर के माध्यम से सभी को सन्देश दिया। रंगोली प्रतियोगिता में बीए द्वितीय की छात्रा ममता एवं टीम को प्रथम, द्वितीय स्थान पर बी ए तृतीय की छात्रा मंजू एवं टीम तथा तृतीय स्थान पर बीए प्रथम की छात्रा काजल एवं टीम विजेता रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष के अभिषेक प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर बीए तृतीय वर्ष के अमन रहे। कार्यकारी प्राचार्य डॉ. अनमोल ने रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. अभिषेक को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय अधीक्षक सुनील कुमार, सरन सिंह तथा कर्मचारी मौजूद रहे।