सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौन्तड़ा में स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कार्यकारी प्रधानाचार्य युधिष्ठर राणा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा सरवन कुमार, सामाजिक शिक्षा खंड अधिकारी पंकज ठाकुर, टिक्करी मुशैहरा पंचायत के प्रधान रविन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत के बार्ड सदस्य व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
स्वच्छता कार्यक्रम में पंकज ठाकुर ने नशे के बारे तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। खंड विकास अधिकारीने बच्चों को स्वच्छता के बारे तथा नशा बच्चों के लिए कितना हानिकारक है के प्रति जागरूक किया। इस दौरान पाठशाला के चारों सदनों के प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपने विचार रखे कि किस प्रकार अपने गाँव, शहर और देश को स्वच्छ रखा जा सके।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य युधिष्टर राणा ने बताया कि कार्यक्रम में टैगोर सदन की अवनि ठाकुर ने पहला, कल्पना चावला सदन की वंशिका राव दूसरा और शिवाजी सदन की मुस्कान ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि जूनियर वर्ग की पेंटिंग प्रतियोगिता में कल्पना चावला सदन की आरुषि प्रथम, कल्पना चावला सदन की ही अक्षिता भारती द्वितीय शिवाजी सदन की तेंजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ट वर्ग में टैगोर सदन की मन्नत पहले, कल्पना चावला सदन की दीपाली ठाकुर दूसरे तथा शिवाजी सदन की प्रेयर भारद्वाज तृतीय स्थान पर रही जबकि नारा लेखन में लक्ष्मी सदन की अर्णव गोस्वामी ने पहला, कल्पना चावला सदन की अक्षय दूसरा तथा टैगोर सदन की दीपिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में स्थानीय पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य युधिष्टर राणा ने स्वच्छता से सम्बन्धित अपने विचार रखे और बच्चों को परिवार और समाज का एक अच्छा सन्देश वाहक बताया कि बच्चे समाज और देश निर्माता है वे घर–घर इस सन्देश को पंहुचा कर इस पर अमल कर सकते है।