छोटाभंगाल के पोलिंग में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा बरोट द्वारा एक दिवसीय वित्तीय एवं डिज़िटल साक्षरता शिविर किया आयोजित 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शाखा बरोट ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत गाँव पोलिंग में वित्तीय एवं डिज़िटल साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

बैंक के प्रबंधक नित्तन चंद चौहान ने बताया कि इस दौरान उनके द्वारा बैंक में चल रही विभिन्न बचत तथा ऋण संबंधी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में गाँव के लगभग 63 महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। शिविर में बैंक में चल रही विभिन्न बचत तथा ऋण संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए वहां उपस्थित महिलाओं को अटल पेंशन योजना, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, डिज़िटल लेनदेन को बढ़ाव देने के लिए बैंक की एप, हिमपैसा, ऋण से सम्बन्धित ऋण बचाव तथा सुरक्षा बीमा योजना व बैंक की विभिन्न ऋण सुविधा की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने कहा कि इसके साथ बैंक ने महिला शक्तिकरण के लिए एक सशक्त महिला ऋण योजना, नई ऋण योजना चलाई है जिसके तहत महिलाएं प्रथम वर्ष 21 हज़ार का ऋण, सही लेनदेन करने पर दूसरे वर्ष 51 हज़ार रूपये का ऋण तथा उसका भी सही लेनदेन करने पर तीसरे वर्ष 1 लाख 10 हज़ार का ऋण ले सकती है। इसके साथ इस ऋण योजना के तहत ऋण लेने पर मात्र 25 रुपये प्रति लाख प्रति वर्ष के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये का दुर्घतना बीमा भी करावा सकती है।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा कार्यालय बरोट की ओर से बैंक के प्रबंधक नित्तन चंद चौहान, बैंक लिपिक ज्ञान चंद, ग्राम पंचायत पोलिंग की प्रधान रीना देवी, पंचायत सचिव संजय कुमार, ग्राम सेवा कृषि सहकारी सेवा सीमित स्वाड़ के सचिव राम लाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *