सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमेटी का 10 वां सम्मेलन वीरवार को समिति सभागार आनी में आयोजित हुआ, जिसका विधिवत उद्घाटन जिला सचिव हौतम सौंखला ने किया। सम्मेलन में सौंखला ने कहा कि देश की भाजपा गठबंधन मोदी सरकार देश के किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के कारण हालत खराब हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी फसलों का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा और मनरेगा के बजट को लगातार कम कर रहे हैं, जिसके कारण लोगों को सौ दिन का रोजगार भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा। उपर से मजदूरों को चार लेवर कोड लागू कर रहें हैं। सम्मेलन में माकपा सचिव गीता राम ने रिपोर्ट पेश की। इस चर्चा में 17 लोगों ने भाग लिया।
इसके बाद नई कमेटी का चुनाव हुआ, जिसमें 13 सदस्यों की कमेटी में शामिल किया गया। जिसमें गीता राम, प्रताप ठाकुर, दलीप, मिलाप, पदम, हेम राज, राजेन्द्र, ओमी, मुकेश, रमेश, विजय, टिकम और हरविंदर शामिल रहे। इसके अलावा तीन आमन्त्रित सदस्य केहर सिंह, नील चन्द और सुन्दर ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर को आम जनता की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा और कंडूगाड़ से काण्डा सड़क और बस की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया जाएगा।