उपमंडल आनी में सिराज उत्सव को लेकर विश्राम गृह आनी में बैठक हुई आयोजित

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
उपमंडल मुख्यालय आनी में आगामी 2 नवंबर से 4 नवंबर तक मनाये जाने वाले एतिहासिक लवी मेला सिराज उत्सव की तैयारियों को लेकर विश्राम गृह आनी में गुरुवार को वॉयस ऑफ़ आनी कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष युपेंद्रकांत मिश्रा ने की, जिसमें आयोजन की तैयारियों के बारे समीक्षा की गयी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वॉइस ऑफ़ आनी का ऑडीशन 25 और 26 अक्टूबर को विश्राम गृह आनी में होगा, जिसके लिए बाह्य सिराज, रामपुर, करसोग, कुमारसैन, सराज और बंजार से 120 युवा प्रतिभागियों ने आवेदन किया। मेला कमेटी के जज पैनल वॉइस ऑफ़ आनी चुनेंगे।
मेला कमेटी के अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा ने बताया कि सिराज उत्सव में पहली बार वॉइस ऑफ़ आनी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसके अलावा मुख्य आकर्षण युवतियों का फैशन शो एक नवम्बर से 4 नवम्बर तक होगा।
इसके अलावा प्लाट आबंटन कमेटी के प्रभारी महेंद्र ठाकुर ने बताया कि मेले में आने वाले सभी व्यापारी वर्ग को प्लाट उचित दरों पर दिए जायेंगे। बताते चलें कि वीरवार को लगभग  200 व्यापारियों को प्लाट आवंटित कर दिए गए हैं। इस मेले में झूले, सर्कस, टॉयट्रेन बच्चों के लिए उपलब्ध होंगे।
इस बैठक में मेला कमेटी के अध्यक्ष युपेंद्रकांत मिश्रा के साथ, प्लाट आवटंन प्रभारी महेंद्र ठाकुर, महासचिव शिवराज शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्यापाल ठाकुर, नरेंद्र कटोच, रमेश ठाकुर, दयाल सिंह, नरोतम ठाकुर, कपिल डायमंड, दलीप सागर, संजीव आर्यन, विनय गोस्वामी, राजकुमार, आर.के सिंह, ललित शर्मा, अमर राठौर व नवनीत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *