सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
सिराज उत्सव लवी मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायिका इंदु शांडिल, अशोक पालसरा, पंकज ठाकुर व नाटीकिंग सुरेश शर्मा ने अपनी मखमली आवाज़ से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। नाटीकिंग सुरेश शर्मा ने जैसे ही मंच संभाला तो दर्शकों से खचाखच भरा पूरा पंडाल सीटीयों से गूंज उठा। सुरेश शर्मा ने अपनी प्रस्तुति में “बुधुआ मामा.. ” शीलुए लांबी बै नाटी रा झलारा…”, ” बुरा नी माणना.. सहित कई चर्चित गानों की झड़ी लगाकर दर्शकों सहित मेला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों को खूब नचाया। वहीं आनी क्षेत्र के एंकर ललित शर्मा ने मंच संभालते हुए, अपनी शेरो शायरी के जादू से दर्शकों को बांधे रखा और दर्शकों से खूब वाहबाही लूटी। वहीं संध्या में हिमाचली गायिका इंदु शांडिल, अशोक पालसरा और पंकज ठाकुर ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से संध्या में खूब समा बाँधा।
संध्या में वॉइस ऑफ़ आउटर सिराज के 12 प्रतिभागियों ने भी स्टेज पर दमखम दिखाया और मिस आउटर सिराज और मिसेज आउटर सिराज की प्रतिभागियों ने भी रैंप पर अपने जलबे बिखेरे। पहली रात्रि सांस्कृतिक संध्या में आनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे बंसीलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ मेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष युपेंद्रकांत मिश्रा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।