रंगमंच : कुल्लू व मण्डी क्षेत्र में प्रचलित लोकनाट्य ‘हॉर्न’ पर आधारित नाट्य कार्यशाला की जाएगी आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज ब्यूरो
कुल्लू, 03 नवबंर

रेनबो थिएटर एण्ड आर्ट क्लब बदाह द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से एक माह अवधि की कुल्लू व मण्डी क्षेत्र में प्रचलित लोकनाट्य ‘हॉर्न’ आधारित नाट्य कार्यशाला आयोजित कर रही है। इसका आयोजन स्थान राजकीय उच्च विद्यालय भूलन्ग के प्रांगण में निष्चित किया गया है और उसमें आसपास के लगभग पांच गांव के बच्चे व युवा भाग लेंगे।
कार्यशाला में उक्त लोक नाट्य के विशेषज्ञों को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

जिसमें इस लोकनाट्य के विभिन्न पक्षों जैसे गीतों, नृत्यों, तालों, स्वांगों तथा मुखौटों के प्रकारों तथा उनकी विशेषताओं से प्रतिभागियों को परिचित व प्रशिक्षित किया जाएगा। बतौर कार्यशाला निर्देशक संस्था के अध्यक्ष एवं रंगकर्मी जीवानन्द चौहान जो भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से लोक नाट्यों में स्कॉलरषिप होल्डर हैं, कार्यशाला को संयोजित करेंगे। जीवानन्द का कहना है कि अबतक अक्षिता, अंकुष, जतिन, सोनू, दीपांकुर, किशन, कुशल, विवके, अभिनव, दुनी चन्द, यशपाल, गौरव, निर्मला, मीनाक्षी, अंजलि, जैस्मिन कष्यप, दिव्या, दिव्यांषी, चांदनी, उर्मिला, स्नेहा, सुमन, मधु व निशा  आदि 25 बच्चों ने अपने नाम कार्यशाला में शामिल होने के लिए दर्ज करवाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *