सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, 03 नवम्बर
सिराज उत्सव लवी मेला के दूसरे दिन रविवार को आयोजित दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक एव्ं एआईसीसी के प्रवक्ता व पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कुलदीय राठौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी की ओर से अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा ने उन्हें टोपी, शॉल व बैच पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
मुख्यातिथि के साथ एसडीएम आनी नरेश वर्माए डीएसपी चन्द्रशेखर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेस राम आजाद, जिला परिषद सदस्य कुमारसैन उज्ज्वल सेन, कांग्रेस नेता आशीष राठौर, पूर्व प्रत्याशी बन्सी लाल तथा महिला कांग्रेस अध्यक्षा तिलका ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। कमेटी की ओर से इन्हें भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा ने अपने संबोधन पर सिराज उत्सव लवी मेला के आयोजन पर प्रकाश डाला और मेले के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री स्व. वीरभद्र सिंह के अथक प्रयासों को सराहा। उन्होंने सिराज उत्सव लवी मेला में दंगल प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी बुराईयों से दूर रखने की बात कही।
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सेस राम आजाद ने अपने संबोधन में लोगों को सिराज उत्सव लवी मेला की बधाई दी और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपये की सहयोग राशि मेला को भेंट की।
मेले के मुख्यातिथि विधायक कुलदीप राठौर ने अपने संबोधन में लोगों को मेले की बधाई दी और कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के संवाहक हैं। जिन्हें सजोये रखना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छः बार रहे मुख्यमन्त्री स्व. वीरभद्र सिंह के कुशल एव्ं प्रगतिशील नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कुलदीप राठौर ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर है । सरकार ने दो वर्ष पूर्व प्रदेश के कई क्षेत्रों में आई भयंकर आपदा के समय में भी राहत एव्ं बचाव कार्य में तेजी लाई और प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद प्रदान की। उन्होंने युवाओं से नशे जैसी बुराईयों से दूर रहने का भी आहवान किया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी एच्छिक निधि से 25 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। मेले के दूसरे दिन हिमालयन मॉडल जमा दो स्कूल आनी की छात्राओं ने अपनी सुंदर रंगारंग प्रस्तुति से लोगों का खूब मन मोहा।
इस मौके पर मेला कमेटी के सत पाल ठाकुर कुक्कु, चंद्र मोहन सूद, महेंद्र ठाकुर, रमेश ठाकुर, सत्या पाल ठाकुर, मंगत राम, धनी राम ठाकुर, गुमत राम राणा, किशोरी लाल, अजय गोस्वामी, सुनील, काका, नवनीत तथा राजेश ठाकुर सहित मेला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।