सुरभि न्यूज़
बिलासपुर
कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक चिंतन संगोष्ठी कंदरौर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च विद्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने की जबकि रविंदर ठाकुर ने सह अध्यक्ष का दायित्व निभाया। विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व सैनिक,पूर्व प्रधान कंदरौर पंचायत और प्रगतिशील बागवान केप्टन जिन्दू राम, समाजसेवी रविंदर सिंह उपस्थित रहे। सेवनिवृत्त शिक्षा संयुक्त निदेशक सुशील पुन्डीर परिंदा ने भी मंच सांझा किया। मंच की महासचिव तृप्ता कौर मुसाफिर ने प्रभावशाली मंच संचालन किया। सरस्वती माता के सम्मुख दीप धूप प्रज्ज्वलित करने के बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने मंच के उदेश्य,गतिविधियों,और उप्लब्धियों का विस्तृत व्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि मंच जिला की प्राचीन,और समृद्ध संस्कृति, परम्पराओं और रिति रिवाजों को सहेजने की समाज में जागरुकता लाने बारे प्रयास रत्त है।
कल्याण कला मंच के पदाधिकारियों नें कैप्टन जिन्दू राम को काले बाबा वीरता सम्मान-2024″ , रविंदर सिंह को काले बाबा समाज सेवा सम्मान-2024″और मंच के आदरणीय सदस्य कर्मवीर कंडेरा को ” काले बाबा गायक श्री सम्मान-2024″ से अलंकृत करते हुए अंग वस्त्र ,पुष्पाहार, प्रमाणपत्र और मंच द्वारा लिखित पुस्तकें भेंट की।
इसके बाद कहलूर के कलाकार शृंखला में सुशील पुन्डीर परिंदा नें जिला के विख्यात कलाकार स्व प्रेम टेसू पर सुन्दर वृत्त चित्र पेश किया गया। मंच ने विद्यालय प्रधानाचार्य को भी स्कूल पुस्तकालय के लिये मंच द्वारा लिखित पुस्तकें भेंट की। रविन्द्र सिंह और कैप्टन जिन्दू राम ने मंच के कार्यों और गतिविधियों की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की और अविभावकों को अपने बच्चों में भारतीय संस्कृति और संस्कार डालने का आह्वान किया। संगोष्ठी में मंच के 20 कलमकारों ने भाग लिया। संगोष्ठी में सुख राम आजाद,सीता जसवाल, चिन्ता देवी भारद्वाज, पी सी कौंडल, रविन्द्र शर्मा सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया। बीना वर्धन ने सभी विशिष्ट जनों का कार्यक्रम में शमिल होने पर धन्यवाद किया।