सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग, 14 नवंबर
वित्तीय साक्षरता केंद्र स्पीति -काज़ा के द्वारा विश्व के सबसे ऊँचाई पर स्थित हिक्किम गाँव रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा चलाया जा रहा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 30 लोगों ने भाग लिया।
तंजिन लोटे प्रभारी वित्तीय साक्षरता केंद्र काजा ने बताया कि इस शिविर में सरकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना व शिक्षा लोन आदि महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।
तंजिन लोटे ने यह भी बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को बैंकों के नाम से होने वाली धोखाधड़ी तथा कोई भी ओ टी पी साँझा न करने के लिए जागरूक किया गया। इस शिविर में वित्तीय साक्षरता केंद्र काजा के बुटित ज़ागमो, टशी बौद्ध व स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक अधिकारी साहिल उप्पल और कांगड़ा बैंक से केसंग मौजूद रहे।