सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिहाली, लारजी
भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) उत्तम लाल द्वारा 17 नवम्बर, 2024 को पार्बती-III पावर स्टेशन का दौरा किया गया। पार्बती-III पावर स्टेशन में पहुंचने पर परियोजना प्रमुख प्रकाश चंद, समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) द्वारा निदेशक (कार्मिक) उत्तम लाल जी का पौधा भेंट करके व हिमाचली परंपरा के अनुसार शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
अपने इस दौरे के दौरान निदेशक (कार्मिक) द्वारा सबसे पहले पार्बती-III पावर स्टेशन के बांध और विद्युत गृह में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई, जहाँ पर निदेशक (कार्मिक) द्वारा पावर स्टेशन के कार्यों को ध्यान में रखते हुए कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने संपागणी स्थित पार्बती-III पावर स्टेशन की आवासीय कॉलोनी व फील्ड हॉस्टल का दौरा करके कार्मिकों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पावर स्टेशन में नए जॉइन हुए प्रशिक्षु अधिकारियों/अभियंताओं से भी बातचीत की, जिसमें प्रशिक्षु अधिकारियों/अभियंताओं द्वारा एनएचपीसी में जॉइन करने के बाद के उनके अनुभवों और विचारों को निदेशक (कार्मिक) के साथ सांझा किया गया । इसके साथ ही उन्होंने पार्बती-III के राजभाषा कार्यों की प्रगति का भी निरीक्षण किया।
पार्बती-III पावर स्टेशन से प्रस्थान से पूर्व निदेशक (कार्मिक) उत्तम लाल व उनकी धर्मपत्नी मोना लाल द्वारा कार्यपालक फील्ड हॉस्टल, सपांगणी के प्रांगण में पौधारोपण किया। इस दौरान महाप्रबंधक (विद्युत) कविराज नायक, महाप्रबंधक (याँ.), रंजीत कुमार, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) सतरूपा भट्टाचार्यजी सहित पार्बती-III पावर स्टेशन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।