वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश के सालाना कार्यक्रम में उत्कृष्ट मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
छविन्द्र शर्मा, आनी
खंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में बुधवार को विद्यालय का  वार्षिक  पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी एवं कुंगश स्कूल को गोद लेने वाले सेवानिवृत शिक्षक रमेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि जबकि स्टेट बैंक शाखा कुंगश के प्रबंधक संदीप कुमार ने वशिष्ट अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मेधावी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करने हुए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की उपलब्धियों और समस्याओं को सभी के समक्ष रखा।
इस दौरान जहां स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व  हास्यनाटक सहित कई  अन्य  रंगारंग    कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोहा। वहीं स्कूल के मेधावी छात्र व छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट रहने पर पुरस्कार देकर नवाजा गया। जिससे छात्रों में उमंग देखने को मिला।
शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान पर रहने वाले छात्रों में पायल, प्रिती, सुमन, रितिका, अंकिता, स्नेहा ठाकुर, लक्षिता, आदर्श, उर्वांश, रोहिणी, योगेश, नीमत राणा, नंदनी ठाकुर, अर्नोव शाह, सारिका, विद्या सुमन, मुस्कान, संजूराज, सुमित ठाकुर, जीत कुमार, आरती, नितिका, दिक्षांत, विभुति ठाकुर, विनय ठाकुर, हेमंत, प्रिति सुमन, लक्ष्य, जतिन कुमार, सिमरन, अंशुल, नंदनी, सारिका, शैना, अक्षित, आदित्य, किरणा, जीनत सहित खेलों, एनएसएस, सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट रहने वाले सभी छात्रों में पुरस्कार देकर नवाजा गया। दसवीं कक्षा की छात्रा किरणा को खो.खो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान के बाद राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर पुरस्कार देकर नवाजा गया। इस दौरान स्कूल के छात्र संजूराज ठाकुर को बेस्ट बॉय जबकि शायना ठाकुर को बेस्ट गर्ल के खिताब से नवाजा गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि रमेश ठाकुर व वशिष्ट अतिथि एसबीआई प्रबंधक संदीप कुमार के साथ प्रधानाचार्य निर्मल सिंह, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष हरीश कुमार कायथ, प्रधानाचार्य ताराचंद, संजय कुमार, दूनीचंद, शिक्षक उमा शंकर दीक्षित, वेदप्रिया जम्बाल, देवानंद, कमलेश, वीपा वर्मा, सत्याप्रकाश, भागचंद, दूनीचंद ठाकुर, हुनीता, टीएल सोनी  तथा सुभाष ठाकुर सहित कई गण्मान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *