एसजेवीएन के एनजेएचपीएस ने चार माह पूर्व ही डिजाइन एनर्जी किया हासिल

Listen to this article

 सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

शिमला, 02 दिसंबर 

एसजेवीएन के सर्वोत्‍कृष्‍ट 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविदयुत स्टेशन (एनजेएचपीएस) ने डिजाइन एनर्जी उत्पादन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। दिनांक 01 दिसंबर, 2024 को एनजेएचपीएस ने 6612 मिलियन यूनिट के अपने डिजाइन एनर्जी उत्पादन को हासिल किया। यह दिनांक 19 नवंबर, 2011 को स्थापित सबसे शीघ्र डिजाइन एनर्जी उत्पादन रिकॉर्ड के बाद दूसरा सबसे शीघ्र डिजाइन एनर्जी उत्पादन रिकॉर्ड है।

यह असाधारण उपलब्धि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के आठ माह के भीतर हासिल की गई है। 116 दिनों तक 110% संयंत्र ओवरलोडिंग के परिणामस्वरूप विदयुत स्टेशन 1650 मेगावाट की क्षमता पर प्रचालित हुआ। इसके अलावा, सतलुज नदी में उच्च गाद स्तर के बावजूद अद्वितीय दक्षता और परिचालन उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए विदयुत स्टेशन बिना किसी शटडाउन के प्रचालित होता रहा। यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग उपलब्धि एनजेएचपीएस की तकनीकी विशेषज्ञता, निरंतर निष्‍पादन और प्रचालन उत्कृष्टता का प्रमाण है।

एसजेवीएन ने इस सफलता का श्रेय सभी एसजेवीएनाईटस, विशेषकर एसजेवीएन प्रबंधन के मार्गदर्शन में टीम एनजेपीएचएस के अटूट समर्पण एवं असाधारण टीम वर्क को दिया है तथा विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन, स्थानीय जनता और सभी हितधारकों के प्रति उनके निरंतर सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है। ऐसी उपलब्धियां भारत की जलविद्युत परियोजनाओं की क्षमता का कुशलतापूर्वक उपयोग करने की दक्षता, राष्ट्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता एवं सततशील लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *