Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू
उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने डीएवी स्कूल मौहल के होनहार छात्रों को अटल सदन में पुरस्कृत किया। डीएवी स्कूल मौहल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को अटल सदन में आज धूमधाम से मनाया गया।
उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने डीएवी स्कूल मौहल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की प्रतिभा को भी सराहा। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने स्कूल के समय को प्रत्येक विधा में भागीदारी करने के लिए प्रवृत्त रहना चाहिए। छात्र जीवन में पुस्तकों के साथ साथ खेलों, सहित अन्य गतिविधियों में भी अपनी रुचि विकसित करनी चाहिए ताकि हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि भाषा पर सभी छात्रों को अच्छी पकड़ बनाने तथा अपने चिन्तन प्रक्रिया को बेहतर बनाने की आवश्यकता है। प्रत्येक जानकारी पर प्रश्न उठाने की आवश्यकता है ताकि सत्य तक पहुंच सकें।
उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के युग में अथाह सूचनाओं के विस्फोट के जहां फायदे हैं वहीं पर अपने विश्लेषणात्मक क्षमताओं को भी विकसित करना आवश्यक है ताकि सही तथा उपयोगी सूचनाओं का लाभ उठाया जा सके।
उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के समक्ष करियर की अनेकों संभावनाएं हैं। अपनी क्षमताओं का विकास करते हुए एवं रुचि के अनुसार अपने लक्ष्य को प्राप्ति के लिए पूरे लग्न के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज के युग में लड़के तथा लड़कियों को वित्तीय रूप से स्वतंत्र एवं आत्मनिर्भर होना आवश्यक है।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए।
कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मनोरंजन किया। प्रिंसिपल ने पाठशाला की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।