Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी
आनी खंड के तहत जमा दो विद्यालय नम्होंग में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता शिबिर का आयोजन किया गया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों, खासकर स्कूली छात्र.छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू कर दी हैं। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ट्रैफिक नियमों के पालन की शिक्षा और उनको लेकर जागरूकता पर जोर दे रहे हिमाचल सरकार ने प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में ध्यान केंद्रित किया है। इसके तहत इस साल पूरे देश में विद्यालयों में सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलेगा।
बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति रुचि पैदा करने के लिए सांप, सीढ़ी जैसे बोर्ड गेम का भी सहारा लिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग भी सड़क सुरक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल करने की पहल कर रहा है। इनमें मुख्य रूप से बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व और ट्रैफिक से संबंधित चिह्न और प्रतीक से परिचित कराया जाता है। सड़क सुरक्षा को पाठ्यक्रम में होगी शामिल जाना चाहिए।
सड़क सुरक्षा को देखते हुए नमहोंग स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डाला। सड़क सुरक्षा पर विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता, रँगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर कार्यकारी प्रधानाचार्य केहर सिंह ठाकुर ने बच्चों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। वहीं सड़क सुरक्षा पर शिक्षक भानु प्रकाश शर्मा ने सड़क नियमों को बिस्तार से समझाया और उन्हें अमल करने का आवाहन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा।