Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी खंड के तहत ग्राम पंचायत तलूना के अंतर्गत गांव नेवी, निगान, हरीपुर, समोली व तलूना आदि किसानों ने रविवार को एक बैठक आयोजित कर कृषक संघ का गठन किया। जिसमें कृषक संघ का प्रधान रामसिंह ठाकुर को चुना गया।
इसके अलावा उप प्रधान संदीप चौहान गोल्डी व मंजीत शर्मा, देवेंद्र ठाकुर सचिव, यशपाल सह सचिव, बालकराम कोषाध्यक्ष, रमेश ठाकुर वरिष्ठ सलाहकार तथा कैलाश शर्मा को सलाहकार चुना गया जबकि सुलेमान, शिला देवी, किशन दास, रामलाल, अरुण ठाकुर, हीरालाल शर्मा, महेंद्र सिंह, गुलाब दास तथा अनिल ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
कृषक संघ के प्रधान राम सिंह ठाकुर ने कहा कि वे संघ के सभी पदाधिकारियो व सदस्यों को साथ लेकर किसानों की उपजाऊ भूमि के संरक्षण और उनके हितो के लिए पूरी तत्परता के साथ काम करेंगे।
इस कृषक संघ मे ग्राम पंचायत तुलना और ग्राम पंचायत आनी, कुंगश के नेवी, शुपासेरी, हरीपुर, नेवी तथा शाई आदि क्षेत्रों के किसान शामिल हुए है। राम सिंह ठाकुर ने उन्हें यह दायित्व सौंपने के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया ।