सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
प्रदेश के शीतकालीन सत्र वाले सभी स्कूलों में स्थानीय पाठशालाओं के अध्यापकों द्वारा 31 दिसम्बर को पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों का वार्षिक परिणाम घोषित करने के बाद बच्चों को 31 दिसम्बर से लगभग पौने दो माह तक अवकाश भी दे दिया गया है।
छोटाभंगाल व चौहार घाटी के शीतकालीन स्तर वाले सभी स्कूल भी पौने दो माह के लिए बंद हो गए हैं। स्कूलों में बच्चों को पौने दो माह का अवकाश होने से दोनों घाटियों की शीतकालीन सत्र वाली सभी पाठशालाएं सुनसान दिखाई देगी।
जानकारी के अनुसार सभी पाठशालाओं में 31 दिस्म्बर से 10 फरवरी तक सभी पाठशालाएं बंद ही रहेगी। पाठशालाएं बंद रहने से मुल्थान, लक्कड़ बाज़ार, लंबाडग, लोहारडी, दयोट, बरोट, टिक्कन, थल्टूखोड़ आदि बाज़ारों में बच्चों की चहल कदमी न होने से इन बाजारों की रौनक पौने दो माह तक फीकी सी ही रहेगी।