सुरभि न्यूज़
बैजनाथ
डी एस पी बैजनाथ अनिल शर्मा के तबादले पर उच्च न्यायालय की रोक लगा दी है। उनका तबादला गत दिनों 6 महीने के बाद ही बैजनाथ से पी टी सी डरोह कर दिया था। उच्च न्यायालय ने ताबदले पर रोक लगा दी है। अनिल शर्मा महज 22 वर्ष की आयु में डीएसपी बन गए थे।
देखें खबर :-
बैजनाथ में बतौर डीएसपी युवा व तेजतर्रार अधिकारी अनिल शर्मा का 6 माह में ही हुआ तबादला