Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 04 जनवरी
जिला प्रशासन एवं सन शाइन एकेडमी कुल्लू द्वारा बैडमिंटन कैंप का शुभारंभ आज उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश द्वारा किया गया। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में रिबन काटकर इस कैम्प का शुभारंभ किया। इस कैंप में विभिन्न आयु वर्ष के 32 बच्चे 3 जनवरी से 24 जनवरी तक अभ्यास करेंगे तथा इसके लिए पांच सौ रुपए का प्रवेश शुल्क रखा गया है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि किसी भी खेल सहित बैडमिंटन कैंप में खेलने का महत्व बहुत अधिक है। यह सिर्फ एक खेल ही नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक मंच होता है।
कैंप में नियमित अभ्यास से बच्चों की शारीरिक फिटनेस बढ़ती है। वे चुस्त-दुरुस्त और मजबूत बनते हैं।खेलने से बच्चों का संतुलन और समन्वय बेहतर होता है। खेल के दौरान बच्चों को पूरी तरह से केंद्रित रहना होता है जिससे उनकी एकाग्रता बढ़ती है। खेलने से तनाव कम होता है और मन शांत रहता है। बच्चे अच्छे प्रदर्शन करते हैं तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।
इसके अतिरिक्त खेल बच्चों सामाजिक विकास,टीम वर्क, दोस्ती,सहयोग,व्यक्तित्व विकास,अनुशासन की भावना विकसित करने में भी सहायक होते हैं। उपायुक्त ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को यहां चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने को भी कहा ताकि खिलाडियों को खेलने के लिए अपनी पोशाक बदलने की सुविधा मिल सके। इस अवसर सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी कविता ठाकुर, कोच सन्नी श्याम भी उपस्थित थे।