सुरभि न्यूज़
सुन्दरनगर, 10 जनवरी
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत
बीती रात थाना सुंदरनगर के अंतर्गत पुंघ नामक स्थान पर एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने एक बाइक में जा रहे दो युवकों को 1.402 किलोग्राम चरस के साथ धरा है।
एएनटीएफ उप पुलिस अधीक्षक हेम राज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरक्षी विकास, मुख्य आरक्षी समद कुमार तथा मुख्य आरक्षी सारंग शर्मा की टीम ने नाकाबंदी ड्यूटी पर तैनात थे तथा आने जाने वाली गाड़ियों की चैंकिंग कर रहे थे तो मुखबिर खास से चरस तस्करी की एक गुप्त सूचना के आधार मंडी से सुंदरनगर की तरफ आ रहे एक टेम्पररी नंबर जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, को रोका तथा उनके पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर बैग से कुल 1.402 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान दिनेश पुत्र रणवीर गांव और डाकघर पड़ची जट्टान तह. गन्नौर जिला पानीपत हरियाणा उम्र 20 साल तथा सोमवीर पुत्र सुरेंदर सिंह गांव सहार गलपुर, निहोली, समालवार पानीपत हरियाणा उम्र 21 साल के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया तथा दोनों के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20,25,29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों के मोटरसाइकिल नंबर T1124 HR 2064CS (Temp) को भी कब्जे में ले लिया गया है। मामले की अगामी जाँच पुलिस थाना सुंदरनगर द्वारा की जा रही है।









