कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम में चल रही विभिन्न स्कीमों क़ो किया जाए पूर्ण – तोरूल एस रवीश

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 29 जनवरी
उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने बुधवार को  कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम में चल रही विभिन्न स्कीमों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि जिन स्कीम के कार्य पूर्ण होने को हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करें ताकि ये कार्य अधूरे न छूट जाए।
 उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की उन स्कीमों को जो किसी अन्य बजट से पूर्ण हो रही हैं उन्हें वर्तमान सूची से हटा दें।
उन्होंने लोक निर्माण, जल शक्ति तथा खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्कीमों के अंतर्गत विभिन्न विभिन्न कारण से समय पर कार्य आरंभ नहीं हो रहा अथवा एफसीए इत्यादि की औपचारिकताओं के कारण विलंब हो रहा है, उन स्कीमों से बजट डाइवर्ट करके दूसरी स्कीमों पर लगाएं ताकि समय रहते बजट का सदुपयोग किया जा सके।
उन्होंने कृषि, बागवानी, सॉइल कंजर्वेशन, पशुपालन वन विभाग के अंतर्गत चल रही सभी स्कीमों में आवंटित बजट को पूर्णतया इस्तेमाल करने के लिए निर्देश दिए।
बैठक की कार्यवाही का संचालक जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ने किया बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *