सुरभि न्यूज़
मंडी, 30 जनवरी
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना जंजैहली के अंतर्गत जरोल नामक स्थान पर एएनटीएफ कुल्लू यूनिट की टीम ने एक ब्यक्ति क़ो 846 ग्राम चरस सहित धरा है।
उप पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ कुल्लू, हेमराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना जंजैहली के अंतर्गत जरोल नामक स्थान पर एएनटीएफ कुल्लू यूनिट के मुख्य आरक्षी रणधीर सकलानी, आरक्षी विनोद कुमार, आरक्षी बबन कुमार तथा आरक्षी संदीप की टीम जो मादक पदार्थ के संबंध में गश्त ड्यूटी पर थे, तो मुखबिर खास से चरस तस्करी की एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गड़ागुस्सैनी की तरफ से जुगंध के रास्ते से चरस की खेप लेकर जरोल (थुनाग) की तरफ पैदल आ रहा है। सूचना के आधार पर एएनटीएफ की टीम ने जरोल के पास उपरोक्त हुलिए के व्यक्ति को रोका तथा उसके पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर बैग से कुल 846 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर उस को हिरासत में लिया गया तथा उसके खिलाफ पुलिस थाना जंजैहली जिला मंडी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
आरोपी की पहचान तोता राम पुत्र गुमत राम गांव कटगाड़ डाकघर, गड़ागुसैनी तहसील बालीचौकी जिला मंडी उम्र 36 साल तथा के रूप में हुई है। मामले की अगामी तफ्तीश पुलिस थाना जंजैहली द्वारा की जा रही है।