महाकुंभ से लौट रहे कांगड़ा जिला बैजनाथ क्षेत्र के श्रद्धालुओं से भरी ट्रेवलर ट्रक से टकराई, दो श्रद्धालुओं की मौत 11 घायल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू, 08 फरवरी

महाकुंभ से पवित्र स्नान करके लौट रहे हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रेवलर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में ट्रक से टकरा जाने से दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे हुआ, जब ट्रेवलर, जो कांगड़ा जिला के बैजनाथ क्षेत्र के श्रद्धालुओं से भरी हुई थी, एक्सप्रेसवे में खराब खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में ट्रेवलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया।

मृतकों की पहचान 60 वर्षीय निर्मला उर्फ गुड्डी देवी पत्नी प्रीतम राणा और 55 वर्षीय सुरेंद्र राणा के तौर पर हुई है जबकि 11 घायल श्रद्धालुओं में 62 वर्षीय सुदर्शन, 45 वर्षीय विपुल शर्मा, 50 वर्षीय जीवना देवी, 60 वर्षीय सुदेश कुमारी, 65 वर्षीय सुनील कुमारी, 56 वर्षीय कुसुम लता, 60 वर्षीय चंदी, 50 वर्षीय अंजूबाला, 43 वर्षीय अंजना कुमारी, 55 वर्षीय रक्षा देवी, और 68 वर्षीय शीलारानी तथा 65 वर्षीय तंबो देवी शामिल हैं। इनमें शीलारानी और तंबो देवी की हालत गंभीर है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा ड्राइवर को झपकी लगने के कारण हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही थाना राठ पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे और घायलों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया। एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार ने सीएचसी पहुंचकर घायलों के उपचार का जायजा लिया और प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *