कुल्लू के देवसदन में 13 फरवरी को होगा लला मेमे फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

प्रताप अरनोट, कुल्लू,

लाहुल स्पीति के आध्यात्मिक गुरु लला मेमे की याद में उनके शिष्यों द्वारा प्रति वर्ष उनकी पुण्यतिथि से दो दिन पहले 13 फरवरी को कुल्लू के देवसदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिसमे आईटीबीपी, एसएसबी, बीआरओ, पुलिस और होमगार्ड के जवानों से ले कर स्थानीय नागरिक और छात्र रक्तदान करके असंख्य लोगों की जीवन रक्षा करते हैं।

फाउंडेशन के रक्तदान शिविर के संयोजक प्रेम लाल और अध्यक्ष मंगल मनेपा ने बताया कि वार्षिक रक्तदान शिविर की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और इस वर्ष कुल्लू हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सहयोग से दो सौ यूनिट रक्त दान कर के समाज की सेवा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले तेहरा वर्षों से आज के दिन इसी स्थान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें आसपास के परिवार पारंपरिक व्यंजन और चाय आदि की दिन भर व्यवस्था करते हैं।

इस शिविर में सेना और अर्धसेना बलों के साथ जब सामान्य नागरिक और युवा रक्तदान करते हैं तो इससे यह शिविर अत्यंत विशिष्ट संदेश प्रस्तुत करता है।

मनेपा ने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन करेंगे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सक डॉ नागराज शिविर में रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ायेंगे।

लला मेमे फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य डॉ प्रेमदीप लाल, डॉ चंद्र मोहन परशीरा और निर्मल चंद ने सभी युवाओं से आग्रह किया है कि वह रक्तदान शिविर में भाग ले कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जीवन रक्षा करने के लिए स्वयं चल कर देव सदन पहुंचे।

रक्तदान शिविर में कुल्लू, शमशी और पतलीकुल के आईटीआई संस्थान, डाइट संस्थान और कुल्लू संस्कृत कॉलेज भी हमेशा योगदान देते आए हैं जिनमे इस बार भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

रक्तदान शिविर के संयोजन प्रेम लाल ने कहा कि अब तक फाउंडेशन 8500 यूनिट रक्तदान करके समाज को समर्पित कर चुका है और यह संकल्प भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *