सुरभि न्यूज़, कुल्लू : जिला भाषा अधिकारी कुल्लू प्रोमिला गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू द्वारा पहाड़ी बोलियों के प्रोत्साहन हेतु पहाड़ी सप्ताह के उपलक्ष्य पर दिनांक 6 नवंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे देव सदन कल्लू के सेमिनार हॉल में जिला कुल्लू के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी पाठशालाओं के 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की भाषण, निबंध लेखन एवं लोकोक्तियां/ मुहावरे लेखन तथा पहेलियां लेखन चार प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है।
इसमें निम्न प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें भाषण प्रतियोगिता कुल अंक 50 समय सीमा 3 से 5 मिनट जिसका विषय पहाड़ी भाषा की समर्थक हिमाचली बोलियां रहेगा जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता कुल अंक 50 इसमें समय सीमा डेढ़ घंटा व शब्द सीमा 300 से 400 शब्द तथा विषय रहेगा जिला के पारंपरिक परिधान एवं आभूषण और दूसरा विषय जिला में प्रचलित पारंपरिक त्योहार (कोई एक) प्रतिभागी को किसी एक विषय पर निबंध लिखना होगा।
लोकोक्तियां मुहावरे लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागी को 1 घंटे का समय दिया जाएगा जिसमें प्रतिभागी को अधिक से अधिक जिला में प्रचलित पारंपरिक को ठेठ लोकोक्तियां मुहावरे उनके हिंदी में अर्थ सहित लिखने होंगे।
पहेलियां लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागी को 1 घंटे का समय दिया जाएगा जिसमें प्रतिभागी को अधिक से अधिक जिला में प्रचलित बोली में पारंपरिक और ठेठ पहेलियां उनके उत्तर सहित लिखनी होगी।
इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रत्येक पाठशाला से चार विद्यार्थी (प्रत्येक प्रतियोगिता में एक) भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01902222 406 पर संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक पाठशालाएं दिनांक 4 नवंबर 2025 तक भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय में विद्यार्थियों के नाम भेज सकते हैं। सभी विद्यार्थी अपने साथ कार्डबोर्ड अवश्य लाएं। निबंध लेखन हेतु कागज विभाग द्वारा दिए जाएंगे ।











