सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 08 मार्च
आज शनिवार को जाइका वानिकी परियोजना द्वारा कल्लू के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के संग अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसका शुभारंभ वन मंडल अधिकारी कुल्लू एंजल चौहान द्वारा किया गया।
इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए एंजल चौहान ने कहा कि जाइका परियोजना द्वारा वन मंडल कुल्लू में 33 ग्राम वन विकास समितियों व 66 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। कहा कि जाइका परियोजना के माध्यम से इन ग्राम वन विकास समितियों के सहयोग से सामुदायिक विकास कार्य, मिट्टी व जल संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं।
जबकि स्वयं सहायता समूह को भी व्यवसाय योजना बनाकर 75 फ़ीसदी अनुदान पर अपनी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए खड्डियाँ, सिलाई और बुनाई मशीनें व 1 लाख रुपये रिवाल्विंग फंड के रूप में दिया जा रहा है। ताकि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके। इसके अलावा ग्राम वन विकास समितियों व स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण व भ्रमण के माध्यम से सुदृढ़ एवं सशक्त किया जा रहा है।
एंजल चौहान ने इस मौके पर बताया कि जाइका वानिकी परियोजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूह द्वारा अच्छी गुणवत्ता के कुलवी उत्पाद बनाकर लगभग 52 लाख रुपए का विपणन किया गया है। कहा कि इससे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है।
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह में लक्ष्मी बड़ाग्रां, जय लोहड़ी अछरी, टंडारी, अंबिका खानीपाँद, जय मां भाग सिद्ध सुमा, प्रेरणा, जय बाबा वीरनाथ डुगीलग, नारायण, जमदग्नि ऋषि बाराहार व माता रानी पारली सेरी आदि की महिलाओं ने भाग लिया।