सुरभि न्यूज़
शिमला, 28, जुलाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुलाक़ात की जिसमें उन्होंने प्रदेश में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान के बारे में प्रधानमंत्री को पूर्ण जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने आपदा से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण और पुनर्वास में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बताया कि इस आपदा में लोगों के घर ही नहीं उनकी जमीनें भी बह गईं अब उनके पास घर बनाने की भी जगह नहीं बची है। ऐसे में उन्हें जमीन देने के लिए ’वन संरक्षण कानून‘ में रियायत देने का आग्रह किया। साथ ही पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए ’एरिया स्पेसिफिक’ राहत पैकेज देने और प्रदेश में बार-बार आ रही प्राकृतिक आपदा के कारणों के अध्ययन के लिए भी प्रधानमंत्री से आग्रह किया।
जिससे बार–बार हो रहे नुकसान से बचाव हो सके। जयराम ठाकुर ने आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।