सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल व चौहार घाटी में नगदी फसल आलू, बंद गोभी व मूली को खेतों से निकालने का कार्य शुरू हो गया है। दोनों क्षेत्रों के किसान व सब्जी उत्पादक नगदी फसल को निकालने में व्यस्त हो गए हैं। किसान अपना गृह कार्य निपटाने के साथ- साथ ज्यादातर समय खेतों में भी कम कर है। किसानों व सब्जी उत्पादकों में भागमल, प्रेम सिंह, हीरा लाल, रत्तन चंद, वजिन्द्र सिंह, सुशील कुमार, रोशन लाल, शंकर देव, सुनील दत्त व जसवंत सिंह का कहना है कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष शुरूआती सीजन में नगदी फसल आलू, बंद गोभी व मूली की पैदावार बहुत कम हुई है। इसके शुरूआती सीजन में मुख्य बाजार मुल्थान तथा बरोट के व्यापारी नगदी फसल आलू को 17 से 20 रुपये, बंद गोभी 15 से 18 रुपये, मूली 10 से 12 रुपये तथा धनिया 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद रहे है। जिसके चलते गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष शुरूआती समय में किसानों को इन नगदी फसलों का उचित दाम मिल रहा है। किसानों का कहना है कि इस वर्ष अधिक बर्षा के कारण नगदी फसलों की पैदावार कम हुई है परन्तु शुरूआती सीजन में किसानों को अच्छा दाम मिलने से किसान ख़ुश नजर आ रहे है।