Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 22 अगस्त
उदयपुर में 20 करोड़ की लागत से बनने वाले आधुनिक अस्पताल भवन का किया भूमि पूजन
जनजातीय जिला लाहौर स्पीति के उदयपुर की त्रिलोकी नाथ पंचायत में स्थित बौद्ध धर्म हिंदू धर्म के विश्व विख्यात धार्मिक स्थल त्रिलोकी नाथ में राज्य स्तरीय पोरी मेला, त्रिलोकनाथ का भव्य उद्घाटन आज विधायक अनुराधा राणा ने किया। समारोह की शुरुआत हिंसा गांव से एक शोभा यात्रा के साथ हुई, जिसमें परंपरागत पोशाकों में सजी महिला मंडल, स्थानीय लोग और गणमान्य अधिकारी शामिल थे। शोभा यात्रा मेले के मुख्य आयोजन स्थल त्रिलोकनाथ में समापन पर असंख्य जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विधायक अनुराधा राणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह मेला स्थानीय संस्कृति, परंपराओं एवं सामुदायिक एकता का जीवंत उत्सव है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, परंपरागत खेल एवं हस्तकला के प्रदर्शन भी शामिल हैं। मेला 24 अगस्त तक चलेगा और यह क्षेत्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक संपदा के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विधायक अनुराधा राणा ने कहा, “पोरी मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने और युवाओं को इसकी समृद्धि से जोड़ने का एक अनूठा अवसर है।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा बीना देवी, उपाध्यक्ष राजेश काउपा, एसडीएम आलिशा चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत किशोरी त्रिलोकनाथ एवं तिंदी के स्थानीय प्रतिनिधि सहित कई अधिकारी और स्थानीय जनता उपस्थित रहे।
त्रिलोकीनाथ सराय भवन जनता को समर्पित
पोरी मेला का शुभारंभ करने के पश्चात लाहौल एवं स्पीति निर्वाचन क्षेत्र की विधायक सुश्री अनुराधा राणा द्वारा 2 करोड़ रुपए की धन राशि से निर्मित त्रिलोकिनाथ मंदिर सराय भवन का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को आवास की असुविधा का सामना करना पड़ता था, किंतु अब सरांय भवन में अब श्रद्धालुओं और प्रेरकों को पर्याप्त और सुविधाजनक आवास सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि सराय भवन में 16 कमरों की सुविधा सहित 18 बिस्तरों की डॉरमेट्री सुविधा उपलब्ध होगी।
विधायक ने किया उदयपुर अस्पताल भवन के कार्य का भूमि पूजन
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की विधायक सुश्री अनुराधा राणा जी द्वारा 50 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस अस्पताल भवन के निर्माण पर 2043.17 लाख (रुपये बीस करोड़ तैंतालीस लाख सत्रह हज़ार मात्र) की धन राशि की जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल भवन की विशेषताओं की चर्चा करते हुए बताया कि यह प्रस्तावित अस्पताल भवन आधुनिक डिज़ाइन और आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस पाँच मंज़िला संरचना होगी। प्रत्येक तल पर जनता और मरीजों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर व्यवस्थाएँ की गई हैं उन्होंने कहा कि भवन में बेसमेंट तल, पार्किंग, शवगृह, विद्युत पैनल कक्ष, लिफ्ट एवं स्टोर किसी सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त आपातकालीन वार्ड, ओपीडी (चार इकाइयाँ), जन औषधि केंद्र, लघु ऑपरेशन थिएटर, डिस्पेंसरी, प्रतीक्षालय, शौचालय एवं अन्य आवश्यक कक्ष होंगे। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल भवनके प्रथम तल 12 विस्तरों वाला महिला वार्ड, विशेष वार्ड, प्रयोगशाला, टीकाकरण कक्ष, नर्स स्टेशन, कोल्ड स्टोर, पैंट्री तथा ओपीडी, द्वितीय तल 12 विस्तरों वाला पुरुष वार्ड, डॉक्टर एवं नर्स ड्यूटी रूम, रिकॉर्ड कक्ष, प्रयोगशाला एवं अन्य सुविधा कक्ष सहित तृतीय तल पर ऑपरेशन थिएटर, नसबंदी एवं स्टरलाइजेशन कक्ष, रिकवरी रूम, तैयारी कक्ष, डॉक्टर व नर्स चेंज रूम एवं प्रतीक्षालय तथा चतुर्थ तल पर कॉन्फ्रेंस कक्ष, पैंट्री, स्टोर एवं अन्य शासकीय/चिकित्सकीय कार्यों हेतु आवश्यक सुविधाएँ होगी। उन्होंने कहाकी इस अस्पताल भवन की कुल अनुमानित लागत 20 करोड़ 43 लाख 17 हजार है, जिसमें अनुच्छेद 275 के अंतर्गत 1018.98 लाख की राशि जमा की जा चुकी है।
उन्होंने कहा किइस अस्पताल के निर्माण से न केवल उदयपुर उपमंडल बल्कि संपूर्ण लाहौल-स्पीति जिला एवं आसपास के क्षेत्रों की जनता सहित क्षेत्र में भ्रमण करने वाले पर्यटकों को बेहतर, सुलभ और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी।
विधायक सुश्री अनुराधा राणा जी ने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्रीय जनता के लिए एक “जीवनदायी उपहार” साबित होगा। इससे स्वास्थ्य ढांचे में सुधार होगा।