सर्वोच्च न्यायालय ने प्रदेश में पर्यावरण को लेकर पारिस्थितिकीय असंतुलन पर गहरी चिंता जताई – इंदु पटियाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

सिधवां, बंजार

पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्षा एवं लेखिका साहित्यकार इंदु पटियाल ने मीडिया को बताया कि आजकल की इस बरसात में जो सड़को की दयनीय हालत बनी हुई है, असल में इन सड़को की हालत बनाने में हमारे इंजीनियर फेल हो चुके हैं, क्योंकि इन सड़को की जो कटिंग की जा रही हैं वो कटिंग अवैज्ञानिक तरीके से की जा रही है इन सड़को और अन्य निर्माण कार्यों को करने के लिए वैज्ञानिक तरीका अपनाया जाना जरूरी हैं, प्रदेश में अतिक्रमण हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है,अवैध खनन, अवैध कटान, और अवैध डंपिंग, पर प्रतिबंध लगाया जाना बहुत ही जरूरी है।

सबसे आवश्यक बात यह है कि हर गांव हर शहर में एक डंपिंग साइट चिन्हित हो और कूड़े कचरे निवारण हेतु ट्रीटमेंट प्लांट लगाना जरूरी हैं। एक गरीब इंसान से बड़े बड़े धनवान तक हर चीज का टैक्स देते हैं, उस टैक्स के पैसे से पारदर्शिता लाकर उक्त राशि का प्रयोग, जनस्वास्थ्य, जनहित, और जनसुविधाओं को सुनिश्चित करने में खर्च किया जाए, मूलभूत सुविधाओं के प्रबंधन के साथ सरकारों को जनता के जान माल की सुरक्षा करना ही प्रथम कर्तव्य बनता है और ये आम जनता का मौलिक अधिकार भी है।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष पहले लेह लद्दाख से समाज सेवक एवं पर्यावरण प्रेमी हिमालय पुत्र सोनम वांगचुक हिमालय की धरती लेह लद्दाख से दिल्ली तक पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए हजारों किलोमीटर पद यात्रा निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की अच्छी कोशिश की। लेकिन ये अति खेदजनक हैं कि केंद्र की सरकार ने जनहित में की गई इस ऐतिहासिक पद यात्रा के दौरान उन्हें जनजातीय हजारों सेवकों सहित नजरबंद कर दिया था, जोकि भारतीय संविधान के विरुद्ध गलत व्यवहार किया गया था।

अब सर्वोच्च न्यायालय ने प्रदेश में पर्यावरण को लेकर पारिस्थितिकीय असंतुलन पर गहरी चिंता जताई है और सरकार को इस पर्यावरण के मामले में गंभीरता से काम लेने हुए चेताया गया है, अब उम्मीद है कि सर्वोच्च न्यायालय की चेतावनी से भविष्य से अभी तक की गई गलतियों से हम सब सबक लेंगे और वैज्ञानिक तरीके से सुनियोजित तरीके से विकास करवाने के लिए वचनबद्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *